सीए फाउंडेशन परीक्षा जून सत्र के नतीजे जारी, तुरंत इस लिंक से करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जून सत्र की सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 14.96% है। इस वर्ष 91,900 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 13749 ही उत्तीर्ण हुए है। सीए फाउंडेशन कोर्स की जून सत्र की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा में चार पेपर शामिल थे, पेपर 1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव टाइप थे और पेपर 3 और पेपर 4 ऑब्जेक्टिव टाइप थे। प्रत्येक पेपर में कुल 100 अंक थे। ऑब्जेक्टिव पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25% की नेगेटिव मार्किंग थी।सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, अभ्यर्थी को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक तथा कुल मिलाकर 55% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

CA Foundation June 2024 Result: इन विवरणों को करें चेक

  • उम्मीदवार का नाम एवं रोल नम्बर
  • जन्म की तारीख
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • सीए फाउंडेशन में कुल अंक
  • योग्यता स्थिति
CA Foundation June 2024 Result: कैसे चेक करें परिणाम 
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद सीए फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या और रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ICAI CA परिणाम जून 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • चेक करने के बाद उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *